नाम खीवरेन्द्र यानि खीवर (वीर पुरुष )+इन्द्र है। जन्म 11 फरवरी 2002 को गाँव मसीतां, सिरसा,हरियाणा में हुआ। पिता जी गणित अध्यापक हैं । अपने चाचा जी श्री दिलबाग विर्क जी की मदद से यह ब्लॉग बनाया है । एक ऊँची उड़ान की तमन्ना है । आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

बुधवार, जनवरी 25, 2012

दिन गणतंत्र का

    ख़ुशी मनाओ
दिन गणतन्त्र का 
लागू हुआ था
संविधान हमारा 
आज के दिवस ही ।

* * * * *

गणतन्त्र ने 
जन साधारण को 
दिलाया हक
डाली वोट सबने
हिस्सा हुआ सत्ता में ।

5 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर कविता
    गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. २६ जनवरी की ढेरों शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने ताँका में गणतंत्र दिवस के बारे में अच्छी जाककारी दी है|
    ब्लॉग बनाने और गणतंत्र दिवस के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
    नन्हे दोस्त जी,अपने कुछ प्यारे-प्यारे हाइकु भेजेंगे तो उसपर हाइगा बनाने में मुझे खुशी होगी|

    जवाब देंहटाएं

कृपया आशीर्वाद अवश्य दें